भाजपा ने विकास कार्य किए होते तो उसको जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की जरूरत नहीं पड़ती -महेश पटेल, किसान और बिजली की समस्याओ को लेकर आम्बुआ मे कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
रिपोर्टर खलील मंसूरी: जोबट अलीराजपुर किसानो और बिजली की समस्याओं तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध मे बुधवार को उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आम्बुआ द्वारा जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल के नेतृत्व मे धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ओर कार्यकर्ताओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के फोटो को बेशर्म की लकड़ी पर लगाकर हरदासपुर मार्ग की खस्ताहाल सड़क मे गाड़कर अनूठा प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का विरोध जताया । इस अवसर पर ग्राम सरपंच रमेश रावत, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सानी मकरानी, राहुल गाँधी चौपाल जिलाध्यक्ष महेंद्र रावत, जिला मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी सहित कांग्रेसी नेता, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, पंच-सरपंच ओर कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।
आदिवासी, किसान ओर गरीब वर्ग परेशान
ग्राम आम्बुआ के बिलवट स्थित बाबदेव मंदिर प्रांगण पर उप ब्लॉक कांग्रेस आम्बुआ द्वारा धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध मे जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि इन दिनों आदिवासी अंचलों का किसान ओर आदिवासी परेशान है, अंचलों के कई गांव ओर फलिए आज भी मूलभूत सुविधाए बिजली, सड़क, पानी, हेडपम्प से वंचित है, भाजपा के राज मे आदिवासियो को कोई सुविधाए नहीं मिल रही है, सरकार विकास ओर योजनाओं का झूठा दावा करती है, खनीज को लेकर शासन-प्रशासन दोहरी नीति अपना रही है, आदिवासी से उनकी जमीन को हड़पने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के साथ खड़ी है और उनके हित की लड़ाई सड़को पर उतरकर लड़ेंगी । पटेल ने कहा की विधायकों की खरीद फरोस्त कर पिछले दरवाजे से आने वाली भाजपा सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है ओर आगामी विधानसभा चुनाव में फूटने वाला है, प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है । श्री पटेल ने कहा की भाजपा सरकार को जन आशीर्वाद यात्रा की बजाए प्रदेशभर मे जनता से माफी यात्रा निकालना चाहिए, क्युकी भाजपा ने जनता के लिए कोई विकास के काम ही नहीं किए, इसलिए उनको माफ़ी यात्रा निकालनी चाहिए । नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने कहा की बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, घोटाले ओर भ्रष्टाचार ने सारी हदे पार कर दी, भाजपा सरकार को गरीब वर्गों की कोई चिंता नहीं, आदिवासी अंचलों में बिजली की बेतहाशा कटौती ओर वॉल्टेज की समस्या से आमजन ओर किसान वर्ग जूझ रहा है। प्रदेश मे महिलाओ पर दिनों दिन अत्याचार ओर अपराध बढ़ रहे है, भाजपा के राज में माँ ओर बहने सुरक्षित नहीं है, श्रीमती पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाएं । राहुल गाँधी चौपाल जिलाध्यक्ष महेंद्र रावत ने कहा की कांग्रेस की रीति और नीति हमेशा से आदिवासी दलित और गरीब वर्गों की भलाई की रही है, जबकि भाजपा की नीति आदिवासियों ओर गरीब लोगों पर अत्याचार करने की की रही है । बूथ प्रबंधक कमेटी के जिलाध्यक्ष सरदार अजनार ओर पूर्व जनपद अध्यक्ष कमरू अजनार ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमान पठान ने किया एवं आभार सरपंच रमेश रावत ने माना ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष केसरसिंह डावर, जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कालू मेडा, डेकलकुआँ सरपंच विक्रम रावत, वरिष्ठ नेता डॉ. राजेंद्र राठौर, सेवानिर्वत अधिकारी करण रावत, नारायण चौहान, हाशिम बोहरा, रमेश व सिमोन जोहरा, दिलीप पटेल, बब्लू डावर, शाहिद कुरैशी, करण रावत, सोनू वर्मा, सिराज खान सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे ।





