भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक जिला भोपाल ने कहा इस निर्णय से शिक्षकों का सम्मान सुनिश्चित हुआ है।
महाविद्यालयीन एवं शालेय अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढाकर भाजपा सरकार ने अभिनंदनीय कार्य किया है कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में कर्मी कल्चर को खड़ा किया था लेकिन भाजपा ने शिक्षकों का वास्तविक सम्मान सुनिश्चित किया है।
यह बात आज भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ ठा.भगवत सिंह जादौन ने एक प्रेस बयान जारी कर कही।जादौन ने कहा कि स्कूली एवं कॉलेज शिक्षक मानदेय को जिस अनुपात में बढ़ाया गया है उसने शिक्षकों के सम्मान को बहाल किया है।कांग्रेस सरकार के समय कॉलेजों में अतिथि शिक्षक महज 75 रुपए पीरियड में पढ़ाया करते थे लेकिन मप्र की भाजपा सरकार ने इन्ही अतिथि शिक्षकों का मानदेय 50 हजार मासिक नियत कर शिक्षकीय गरिमा को सुनिश्चित करने का काम किया है।
जिला संयोजक के अनुसार शालेय शिक्षकों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री ने न केवल मानदेय को दोगुना किया है बल्कि उन्हें पदस्थापना की गारंटी भी दे दी है।इसी तरह दोनों संवर्ग के अतिथि शिक्षकों को क्रमश 50 और 25 प्रतिशत आरक्षण सीधी भर्ती में देने का नीतिगत निर्णय लेकर उनके बेहतर कार्य मूल्यांकन को भी पक्का कर दिया है।
शिक्षाकर्मी कल्चर को समाप्त कर वास्तविक प्रतिभावान युवाओं की भागीदारी व्यवस्था में तय की। शिक्षा विभाग में शिक्षकों की सीधी भर्ती के अलावा लोकसेवा आयोग के माध्यम से कॉलेजो में भी तीन दशक बाद नियमित भर्ती कर प्रदेश भर में शिक्षकों के सम्मान औऱ स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है।
रिपोर्टर – सुनील ठाकुर जनक्रांति न्यूज
जिला – भोपाल (MP)
मोबाइल 9098515167





