अनूपपुर: उप तहसील फुनगा अन्तर्गत मुख्य मार्ग एनएच 43 स्थित सिद्ध बाबा धाम में में चल रही श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है 30 मार्च से 5 अप्रैल तक चल रहे कथा में चौथे दिन कथावाचक प्रवक्ता पंडित हरिदास जी महाराज वृन्दावन धाम द्वारा सभी लोगों को अपनी मधुर वाणी से कथा सुना कर ओत पोत कर रहे हैं इस मौके पर अपनी अमृतवाणी की वर्षा करते हुए हरिदास जी महाराज ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि लोग कथा में पहुंचकर कथा का आनंद उठाते हैं और अपने पापों का निवारण करते हैं। उन्होंने कहा कि जो है उस व्यक्ति के लिए बेहद सौभाग्य की बात है श्री कृष्ण जन्म के व्यंग में उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण के अवतार अवसर पर कंस द्वारा कई प्रकार की साजिश रची गई थी, लेकिन उन सभी बाधाओं को पार करते हुए कन्हैया जो स्वयं भगवान स्वरूप थे कई प्रकार की लीलाएं पहले ही रच चुके थे। जिसके लिए उनके माता-पिता ने भी कई प्रकार के कष्ट उठाए और भगवान श्री कृष्ण का अवतार हुआ। उन्होंने कहा कि यह भागवत की कथा सुनने और समझने मात्र से ही मनुष्य ज्ञानी पद को प्राप्त कर लेता है और कई प्रकार के पापों का निवारण करता है, श्रीमद्भागवत कथा सुनने आस पास के गांव से नित्य श्रृद्धालु पहुंच रहे हैं।
– दिगम्बर शर्मा -9425391240







