अनुपपुर –आम आदमी पार्टी के द्वारा संदीप कुमार पडवार को अनूपपुर जिले की कमान सौंपी गई है, वहीं इन्हें अनूपपुर जिले का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, अब इन्हीं के कमान पर आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा -गौरतलब है कि हाल ही के दिनों अनूपपुर जिले में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भी पूरी तैयारी लेकर मैदान पर उतर चुकी है इसी कड़ी में संदीप कुमार पडवार को जिला अध्यक्ष बनाया गया है और इन्हीं के बदौलत अब अनूपपुर जिले में पार्टी मजबूत होगी और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी भी ढूंढे जाएंगे ! संदीप कुमार पडवार को आम आदमी पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिले भर के कार्यकर्ताओं ने इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं !
– प्रिंस ओझा, अनुपपुर, 9131851881






