टाइगर्स के हमले में अनुज की गई जान,पीड़ित परिवार को मंत्री मीना सिंह ने दी सांत्वना
उमरिया: जवारा विसर्जन देखने गए अनुज पिता महिपाल बैगा उम्र 22 वर्ष को शनिवार की देर रात घर वापसी के दौरान टाइगर ने हमला किया है, इस घटना में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है,बताया जाता है कि घटना स्थल मानपुर बफर के मच्छखेता बीट के ग्राम कुम्हई के कक्ष क्रम पीएफ 333 की है,यहां ग्रामीणों ने सुबह घटना स्थल देखा,तब जाकर इसकी जानकारी लगी।घटना की खबर लगते ही अजाक मंत्री मीना सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंची,और परिवार को सांत्वना दी।इस दौरान मंत्री मीना सिंह ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश देते हुए कार्यवाही को अविलंब पूर्ण करने की बात कहते हुए अविलंब मुआवजे की राशि देने निर्देशित किया है। सूत्रों की माने तो मृत युवक ग्राम बिजौरी से आकर ग्राम मच्छखेता में अपने मामा असीलाल बैगा के घर क़ई माह से रह रहा था,घटना से पूर्व ग्राम कुम्हई स्थित ठाकुर बाबा मंदिर में जवारा विसर्जन देखने गया था,देर रात करीब 11 बजे घर के लिए वापस हो रहा था,तभी से 100 मीटर पहले चमकुली नाले से जुड़े छोटे नाले में निस्तार आदि के लिए रुका था,बताया जाता है कि तभी झाड़ियों में छिपे टाइगर ने हमला कर दिया,और उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद से ही पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है,वही ग्रामीण भी इस घटना से भयभीत है। विभागीय सूत्रों की माने तो घटना स्थल के करींब दो टाइगर्स के पंजे देखे गए है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि घटना के दौरान घटना स्थल पर दो बाघ थे। इस हादसे में बाघ ने मृत युवक के ऊपरी हिस्से को निशाना बनाया है। विदित हो कि अभी हाल में स्थानीय हरिहर सिंह के मकान में घुसकर बाघ ने मवेशी का शिकार किया था, अभी माह भर के अंदर बाघ ने रहवासी क्षेत्र में घुसकर करींब दर्जन भर मवेशियों का शिकार किया है।
जिसमे क़ई पालतू मवेशी काल के गाल में समा गए,अब टाइगर ने इंसानी हमला किया है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि रेस्क्यू कर टाइगर को जल्द ही रहवासी क्षेत्र से सटे पार्क क्षेत्र से अन्यत्र किया जायेगा।सूत्रों की माने तो घटना स्थल के करींब पार्क क्षेत्र में कजरी बाघिन और उसके दो शावकों के साथ-साथ आधे दर्जन टाइगर्स की लोकेशन बनी रहती है।जिससे स्थानीय ग्रामीणों को सजग रहने की ज़रूरत है।
रायपुर में भी बाघ की आहट
धमोखर वन परिक्षेत्र के रायपुर बीट के करींब भी शनिवार की रात बाघ की लोकेशन देखी गई है,बताया जाता है कि टाइगर रहवासी क्षेत्र में विचरण करते देखा गया है,जिससे ग्रामीण भयभीत है,अभी हाल में ग्राम रायपुर के क़ई घरों में घुसकर बाघ ने क़ई मवेशियों को निवाला बनाया है।घटना की जानकारी पर रविवार की सुबह पार्क अमला मौके पर पहुंचा था,और ग्रामीणों को ज़रूरी जानकारी देते हुए वन क्षेत्र जाने मना किया है।अभी हाल में वन परिक्षेत्र पनपथा के झाल बीट में टाइगर ने इंसानी शिकार किया था,दूसरी घटना शनिवार की देर रात हुई,जिसमे 2 से 3 हफ्ते के अंदर टाइगर ने इंसानी हमला किया और मौत के घाट उतारा है,लगातार हो रही इन घटनाओं से पार्क के सीमावर्ती क्षेत्र के रहवासी ग्रामीण काफी भयभीत और परेशान है,देखना होगा पार्क प्रबन्धन इन घटनाओं पर अंकुश लगाने क्या कदम उठाता है।
– फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर 7566569797





