थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का पर्दाफाश

By
On:
Follow Us

 

अलीराजपुर: SDOP जोबट नीरज नामदेव द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना दिनांक 29.03.2023 के रात्री 10.30 बजे 04 अज्ञात आरोपियान व्दारा ग्राम डेकाकुण्ड जोबट बोरी रोड सेमल्दा फाटा पर फरियादी सालम निवासी बड़ी बीड़ थाना बोरी की  जेसीबी पर पत्थर मारकर काँच फोडे पत्थर लगने से फरियादी को दाहिने हाथ की कलाई पर चोट आई तथा फरियादी व उसके ड्रायवर भंगु निवासी छोटी क़दवाल थाना उदय गढ़ से कुल नगदी 36600/- रूपये, दो ड्रायविंग लायसेंस, एक आधार कार्ड लूट कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जोबट मे अप.क्र. 116 / 23 धारा 394,427 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना जोबट के अपराध में फरियादी व ड्रायवर के साथ लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान हंसराज सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए उनके मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर तथा अनुविभागीय अधिकारी जोबट नीरज नामदेव के निर्देशन में आज दिनांक 31.03.23 को मुखबिर की सूचना पर 02 आरोपी व 01 विधि के विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर थाना जोबट के अपराध मे घटना दिनांक को लूट किये गये मश्रुका के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें आरोपियो ने उक्त घटना दिनांक को लूट की वारदात करना स्वीकार किया आरोपियो से थाना जोबट के अपराध में लूट किये गये नगदी 17700/- रूपये व एक ड्रायविंग लायसेंस व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल बरामद किये गये। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जोबट निरी. विजय कुमार देवड़ा एवं टीम उनि शंकरसिहं जमरा, सउनि. दीपक मालवीया, – आर. 523 चेनसिह, आर. 453 मनीष की अहम भूमिका रही।

रिपोर्टर मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

7974063831

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment