हनुमान भक्तों का वाहन रेली से हनुमान जयंती का आगाज 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा प्रातः 6:00 बजे शुरू होगी
कटनी: हनुमान जयंती के पर्व को लेकर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में एक बैठक का आयोजन मंदिर के पुजारी श्री आनंद महाराज जी की अध्यक्ष एवं मंदिर के सदासयों के साथ संपन्न हुई जिस्में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 6 अप्रैल दिन गुरुवर को हनुमान जयंती को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी इससे पूर्व 5 अप्रैल दिन बुधवार को मंदिर प्रांगण से समकाल 5:00 बजे विशाल वहां रेली शहर के मुख्य मार्ग से भ्रमण कर वापस प्रांगण में संपन्न होगी।
विशाल शोभायात्रा नगर के सुभाष चौक कपडा बाजार जवाहर चौक गणेश मंदिर रघुनाथगंज लक्ष्मी नारायण मंदिर से होकर खेर मदिया से होकर घंटाघर हनुमानगंज चौराहा गर्ग चौराहा से हो दक्षिण मुख हनुमान मंदिर में संपन्न होगी समकल शाम 7:00 बजे मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।
– नाम सौरभ श्रीवास्तव 9131308097
जिला- कटनी मध्य प्रदेश






