मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सेमरिया अंतर्गत रामगोपाल चौक में मुरारी मित्र मंडली द्वारा भारी भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यता जिला जनपद सरस्वती बहेलिया तथा कार्यक्रम के सहयोगी अतुल गुप्ता सचिन दहिया सागर गुप्ता केके तोमर अमित पांडे अभय राज रामजी गुप्ता तथा समस्त क्षेत्र के सरपंच उपस्थित रहे बता दें कि यह रैली रामनवमी के अवसर पर रखी गई थी जिसमें भगवा रंग के झंडे के साथ रैली निकाली गई थी जिसमें जिसमें काफी भीड़ नजर आई और भगवान राम की प्रति लोगों की आस्था देखी गई।
सीधी से जनक्रांति न्यूज़ के लिए अनिल विश्वकर्मा की रिपोर्ट 7974753305








