मंडला: क्षेत्रीय किसान मोर्चा के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

By
On:
Follow Us

नारायणगंज/मंडला: ब्लॉक मुख्यालय नारायणगंज अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बे-मौसम अतिवृष्टि वा ओला वृष्टि से किसानो के मेहनत मे पानी फिर गई अलग-अलग क्षेत्र के किसानों द्वारा बताया गया है कि 19 मार्च 2023 को सुबह 12 बजे से ब्लॉक मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में चने आकृति से लेकर कंचे की आकृति तक के ओले वा भारी बारिश होने के कारण किसानों के फसल चौपट हो गई है जो इस क्षेत्र के किसानों की जीवन यापन अधिकांशत: कृषि पर आधारित है वहीं शासकीय उचित मूल्य दुकान में भी लगभग 8-10 माह से गेहूं नहीं मिल रहा है ऐसे स्तिथि में उनके जीवन यापन मे बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष सेवाराम पंद्रो द्वारा बताया गया है  कि ओला वृष्टि आज से सात दिन पहले हुई है बावजूद आजतक शासन- प्रशासन के कर्मचारी सर्वे वा किसानों के फसल की क्षति देखने तक नहीं पहुंचे क्षेत्रीय किसान मोर्चा वा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में किसानों की फसल सर्वे कर उचित मुआवजा की मांग हेतु तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन सौंपी गई श्री पंद्रो यह भी बताया है कि चाहे वो कृषि कानून बिल हो या अति वृष्टि ओला वृष्टि से क्षति हो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सदैव किसानों के साथ खड़ी है और रहेगी l
इस दौरान ये रहे उपस्थित – 
        जनपद पंचायत अध्यक्ष तिरु. आशाराम भारतीय, जनपद सदस्य तिरू. धरम सिंह वरकड़े, वरिष्ठ समाज सेवी किसान मोर्चा संयोजक तिरु मुल्लू सिंह मरावी,गोंडवाना महासभा ब्लॉक अध्यक्ष तिरु. माखन लाल सोयाम,गोंडवाना किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दर गौठरिया , तिरु प्रेम नर्रेती ,सरपंच कलीराम मर्रपा , गो. महासभा जिला सचिव धन्नु मरावी, राजेंद्र सिंगरौर , प्रकाश सिंगरौरे सहित अनेक किसान उपस्थित रहे l
छत्रपाल सिंह मरावी
जिला मंडला
मोबाइल नंबर 7879676035

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment