जे पी अस्पताल को मिली एम्बुलेंस की सौगात केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रदान की एंबुलेंस
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
भोपाल, मध्यप्रदेश: जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल के लिए रोगी वाहन एमओआईएल एम्बुलेंस रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने चाबी सौपकर प्रदान की। यह एंबुलेंस सी. एस. आर के तहत दी गयी हैं।
केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जयप्रकाश अस्पताल परिसर में झंडी दिखाकर जयप्रकाश चिकित्सालय को एंबुलेंस समर्पित की । उक्त रोगी वाहन की कीमत 23 लाख दस हजार रुपये हैं। वाहन प्राप्त होने से तत्काल सुगमता पूर्वक मरीजो को रेफरल यूनिट पर पहुंचाने मे सुगमता होगी तथा आमजन को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर डॉ प्रभुराम चौधरी, मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मालती राय, महापौर, बृजुला सचान पार्षद, के एम ओ आई एल के “सी.एम.डी. अजीत कुमार सक्सेना आरएमओ अन्य विशेषज्ञ, चिकित्सक,कंपनी के पदाधिकारी और चिकित्सालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
– ✍🏻 रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन राजधानी भोपाल, मध्यप्रदेश







