नैनपुर – नेशनल मोमेंट फार ओल्ड पेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में पूरे देश में सभी विभागों के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आन्दोलनरत् हैं। इसी तारतम्य में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर, एन एम ओ पी एस के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान एवं मार्गदर्शन पर मध्यप्रदेश में धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार 26 मार्च के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विकासखंडों में सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों द्वारा जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर सरकार की पेंशन विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया। रैली के माध्यम आम नागरिकों के बीच जाकर एनपीएस का विरोध करते हुए महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। नैनपुर ब्लाक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी के मुख्य आतिथ्य, पार्षद बब्लू चौरसिया, सुनील विश्वकर्मा, मिंटू शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य एवं डॉ सुरेन्द्र वरकड़े की अध्यक्षता में बीईओ कार्यालय परिसर में जबरदस्त धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह चंदेला, अनुपमा तिवारी, आईटी सेल प्रांतीय उपाध्यक्ष रश्मि मरावी, सेवानिवृत्त शिक्षक विनीत नामदेव, नफीस खान, मनीष कटकवार की अगुवाई में धरना के बाद नगर के मुख्य बाजार से आक्रोश रैली निकालते हुए नायब तहसीलदार वंदना कुशराम को ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारियों का संकल्प, पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे
धरना स्थल पर सभी कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे आने वाले चुनाव में जाति, धर्म, फर्जी राष्ट्रवाद से ऊपर उठकर अपने परिवार, रिस्तेदार, अभिभावकों, जान-पहचान वालों को पुरानी पेंशन बहाल करने वाली पार्टी को वोट करेंगे।
पुरानी पेंशन की लड़ाई, सड़कों पर आई
कर्मचारियों और सरकार के बीच की पुरानी पेंशन की लड़ाई बड़े बड़े मंचों के साथ ही सड़कों पर आ रही है। नैनपुर ब्लाक में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों मुरली मनोहर कौशल, उमाशंकर तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, आशीष तिवारी, भुवनेश्वर धूमकेतु, कृष्ण कुमार चौहान, संजीव सोनी द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर “अबकी बार पुरानी पेंशन वाली सरकार”, “पेंशन नहीं तो वोट नहीं”, “वोट फॉर ओल्ड पेंशन”, के नारे लिखकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दिया। अब देखना है कि सरकार इनकी मांग पर विचार करते हुए पुरानी पेंशन देती है या नजरांदाज करके इन्हें टेंशन देती है।
– गोवर्धन कुशवाहा, मोबाइल नंबर-9893098954







