घर में घुसकर चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

खरगोन (जनक्रांति न्यूज़) ब्यूरो चीफ दिलीप बामनिया: खरगोन जिले में सनावद थाना पुलिस द्रारा घर में घुसकर चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस द्रारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में बदमाश को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार चोरी किया गया सोने का हार किया बरामद जप्त मश्रुका नगदी सोने का मंगल सुत्र वजन चार तोला किमती 1,40,000 रूपए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्रारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया उक्त निर्देशों के परिपालन में खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनिष खत्री द्रारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित गया गिरफ्तार आरोपी कपिल पिता नत्थू भिलाला उम्र 25 वर्ष निवासी अंजनगांव थाना भिकनगांव हाल मुकाम डिग्री कॉलेज के पास चांदनी पुरा सनावद उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद एम, आर, रोमडे के नेतृत्व में उनि रायसिंह गुण्डिया आर, 860 योगेश केथवास आर 745 अजय सिंह सौलकी आर, 760 हरिओम आर, 559 विनोद आर, 866 विमल का विशेष योगदान रहा।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment