EPFO भर्ती 2023 : SSA और स्टेनोगाफर की 2859 वैकेंसी, 12वीं पास और ग्रेजुएट करें आवेदन, 5 खास बातें

By
On:
Follow Us

EPFO SSA Recruitment 2023 : ईपीएफओ ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दोनों पदों के लिए अलग अलग विज्ञप्तियां जारी की गई है

EPFO SSA Recruitment 2023 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( ईपीएफओ ) ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दोनों पदों के लिए अलग अलग विज्ञप्तियां जारी की गई हैं। इसलिए आवेदन भी अलग अलग करना होगा। दोनों पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया www.epfindia.gov.in पर 27 मार्च 2023 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2023 है। एसएससी पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-5 (29, 200-92,300) रुपये का वेतनमान मिलेगा। स्टेनोग्राफर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-4(25,500-81,100) का वेतनमान मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगा। 

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (एसएसए) के कुल पदों में 359 एससी, 2763 एसटी, 514 ओबीसी, 529 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 999 पद अनारक्षित हैं। जबकि स्टेनोग्राफर भर्ती में 74 पद अनारक्षित हैं और 19 ईडब्ल्यूएस, 28 एससी, 14 एसटी, 50 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं।

भर्तियों की 5 खास बातें 
1. एसएसए पद के लिए योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। एवं 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग। 
स्टेनोग्राफर पद के लिए योग्यता – 12वीं पास एवं 
डिक्टेशन – 10 मिनट – 80 शब्द प्रति मिनट , ट्रांसक्रिपिशन – 50 मिनट(इंग्लिश) /  65 मिनट (हिंदी) 

2. दोनों पदों के लिए आयु सीमा – 18 वर्ष से 27 वर्ष। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

3. चयन प्रक्रिया –
एसएसए –  स्टेज-1- कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा । स्टेज-2- कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट
स्टेनो – स्टेज-1- कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा । स्टेज-2- स्टेनो स्किल टेस्ट

4. दोनों पदों पर भर्ती के आवेदक 27 अप्रैल 2023 और 28 अप्रैल 2023 को फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। 

एलएसए के विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें 

स्टेनोग्राफर के विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें 

5. दोनों पदों के लिए आवेदन फीस – 700 रुपये
एससी, एसटी, महिलाओं व दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं। 

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment