पिछले बीते दिन गेहूं 1544 ए बन गेहूं की कीमत 2300- 2549 रही और मालवा ए वन की कीमत 2000 से 2300 तक रही। किसान अमित (पिपरिया) से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उनका 1544 गेहूं 2540 बिका उन्होंने बताया की उन्हें समर्थन मूल्य से अच्छा भाव मिला जिससे बह बहुत ही खुश हैं।
और बोले की यदि ऐसा ही भाव रहता है तो वह गेहूं मंडी में ही बेचना चाहेंगे मौसम का मिजाज देखते हुए किसान गेहूं भी जल्दी से जल्दी हार्वेस्टर से कटवाने का प्रयास कर रहे हैं।
स्थान – बैरसिया जिला भोपाल (मध्य प्रदेश)
रिपोर्टर – हेमेंद्र साहू
मोबाइल नंबर 6265992125






