Accident: हाइड्रा मशीन के चपेट में आये व्यक्ति की कुचलने से मौके पर ही मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने मशीन में लगाई आग

By
On:
Follow Us

हाइड्रा मशीन ने कुचला एक व्यक्ति को कुचला मौके पर ही मौत,  गुस्साए ग्रामीणों ने लगा दी मशीन में आग
मुंगावली नगर मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम विल्हेरु में रात्रि 8:00 बजे के लगभग एक हाइड्रा मशीन मुंगावली की ओर से मल्हारगढ़ की तरफ जा रहा थी की विल्हेरु ग्राम के 1 फर्लांग इसी तरह डूटा हनुमान जी मंदिर के सामने उक्त व्यक्ति के ऊपर से निकलती चली गया जिससे उक्त व्यक्ति की सारी हड्डी पसली चूर-चूर हो गई वह मौके पर ही मौत हो गई नगर की सिविल अस्पताल में लाने पर डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी जी ने उसे मृत घोषित कर दिया वताया कि शरीर की सारी पसलियां चूर हो जाने व आंतें व फेफड़े चूर होने से मोटे पर ही मोत । वा घटना की खबर लगते ही आसपास मौके पर मौजूद लोगों ने उस मशीन को रोका तो ड्राइवर ने मशीन सड़क पर छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया तब गुस्साए लोगों ने मशीन में आग लगा दी और सड़क के दोनों ओर लगभग 1 घंटे तक चक्का जाम किया जहां मल्हारगढ़ से मुंगावली की ओर आने वाले वाहन व मुंगावली से मल्हारगढ़ की ओर जाने वाले वाहन काफी देर तक रोड के दोनों तरफ ही  खड़े रहे मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची तब तक मशीन जलकर खाक हो गई मृत ब्यक्ती का नाम कल्याण प्रसाद पुत्र कोमल प्रसाद।
अशोकनगर से मेहरबान सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
9691887768
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment