Alirajpur: अब की बार दोनों विधानसभा में स्वत्रंत रूप से सामाजिक विचारधारा के उम्मीदवार को उतारने की तैयारी

By
On:
Follow Us
अब की बार दोनों विधानसभा में स्वत्रंत रूप से सामाजिक विचारधारा के उम्मीदवार को उतारने की तैयारी
तीसरे विकल्प के रूप में रहेगी भूमिका पैनल में नाम तय, बहुत जल्द नाम होंगे घोषित
अलीराजपुर:-आगामी दिनों में  विधानसभा निर्वाचन होने वाले हैं जिस के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोग तैयारियों में लगे हुए हैं,साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी तैयारी में लगे हुये हैं।अब की बार आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर में भी अजजा के लिए आरक्षित सीट जोबट एवं अलीराजपुर दोनों विधानसभा सीटों पर आदिवासी समाज की ओर से सामाजिक  विचारधारा वाले उम्मीदवार को स्वत्रंत रूप चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है।जिस हेतु दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार कर लिया गया हैं।आगामी एक सप्ताह में विचार विमर्श कर नामों को सार्वजनिक किया जायेगा।जिले में पहली बार आदिवासी समाज तीसरे विकल्प के रूपमें अपनी और से स्वतंत्र रूप से अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है।जिससे भजपा एवं कांग्रेस तथा अन्य का समीकरण  बिगड़ सकता है।वर्तमान में जिले में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) समर्थित दो जिला पंचायत सदस्य,सात जनपद सदस्य,80 से अधिक सरपंच एवं सैकडों की संख्या में पंच निर्वाचित हैं।तीसरे विकल्प का  सभी जन समुदायों का भरपूर सहयोग मिल रहा है क्योंकि परिवारवाद से जनता दुखी हैं। आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी अलिराजपुर
एमपी जन क्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment