पुलिस थाना बखतगढ़ में फरियादी पिता द्वारा अपनी 19 वर्षीय बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी महिला संबंधी रिपोर्ट होने से थाना बखतगढ़ द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता से तत्काल गुम इंसान क्रमांक 06 /23 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास के नेतृत्व में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर सेंगर व एसडीओपी अलिराजपुर उपेंद्र धुर्वे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी सोनू शितोले बखतगढ़ द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गुमशुदा की तलाश के हर संभव प्रयास किया जो पुलिस थाना बखतगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अपहृत पीड़िता ग्राम बैराज जिला जामनगर गुजरात में देखी गई है सूचना पर तत्काल थाना बखतगढ़ से एक टीम ग्राम बैराज जिला जामनगर गुजरात रवाना की गई जो उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से आरोपी के कब्जे से अपहृत पीड़िता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी और उसके दो सहयोगियों के विरुद्ध भादवी की धारा 365,376, 376 2n,506 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल दाखिल किया गया ।
पीड़िता को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी सोनू सितोले
उप निरीक्षक राजेश भदौरिया
सहायक उप निरीक्षक रंजीत
प्रधान आरक्षक मंजुला
आरक्षक सुमित का योगदान रहा
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर