पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 22 नवम्बर 2023 को पुलिस टीम ग्राम पानगोला मोरी फलिया का सेकु के घर मे ढोर कोठे मे शराब अधिक मात्रा मे अवैध शराब की सूचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के द्वारा आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठीत की गई ।
गठीत टीम द्वारा ग्राम पानगोला मे सर्चिंग के दौरान ग्राम पानगोला मोरी फलिया का सेकु के घर मे ढोर कोठे मे शराब अधिक मात्रा मे बेचने के लिये कुल शराब कि मात्रा 1215.96 बल्क लीटर किमती 606400/-रु का होना पाया आरोपी का नाम पता पुछते अपना नाम सैकु पिता रामसिह जाति भीलाला बघेल उम्र 32 साल नि. पानगोला पटेल फलिया का होना बताया तथा सैकु से पुछताछ करते बताया कि मेरे गांव का सवलसिह पिता रकसिह जाति भीलाला नि.पानगोला के व्दारा उसकी पिकअप से लाकर मेरे घऱ पर रखवाई थी।लायसेन्स एवं शराब रखने संबंधी दस्तावेज का पुछने पर कोई भी दस्तावेज होना नही बताया शराब सवलसिह कि होना बताया है।सैकु का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपी सैकु के कब्जे 20.15 बजे जप्त किया व 20.30 बजे गिरफ्तार कर जप्त सुदा शराब मय आरोपी के के रवाना होकर थाना आया जप्त सुदा शराब एचएसीएम के जिम्मे कर जमा मालखाना मे जमा किया।
उपरोक्त कार्यवाही टीम के प्रभारी निरी.छगनसिह बघेल थाना प्रभारी उदयगढ, हमराह फोर्स खुमसिह बारिया, सउनि.ज्ञानसिंह पाल, सउनि.भेरूसिंह भिडे, सउनि.रामवीरसिंह सेंगर, प्रआर. मांगीलाल बारिया, प्रआर. गरवरसिंह, आर. मुनसिंह, आर. तोलसिंह, आर.रमेश, आर. तुफान, सैनिक धर्मेन्द्र, सैनिक कैलाश, म.आर. आरती, म.आर. नेहा का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।