अलीराजपुर । शनिवार देर रात्रि को जोबट विकासखंड के ग्राम बड़ी हीरापुर बालक छात्रवास के करीब 40 बच्चे फूड प्वाइजन के चलते बीमार हो गए, बीमार बच्चों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है । प्राथमिक उपचार के बाद लगभग सभी बच्चे स्वस्थ नज़र आए, कुछ बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । उक्त घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ.अभय बेडेकर, एसडीएम अलीराजपुर तपीश पांडे, विधायक मुकेश पटेल, कांग्रेस नेता महेश पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान, जोबट विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत, जयस नेता मुकेश रावत, सिविल सर्जन डॉ. प्रकाश ढोके, बीईओ श्री सोलंकी सहित अन्य नेतागण जिला चिकित्सालय पहुंचे ओर उन्होंने बीमार बच्चों की हालत की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने बच्चों से भोजन मे खाने की जानकारी भी ली ।
छात्रावास के बच्चों के परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे ओर छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही पर आक्रोश जताया । भर्ती बच्चों ने इस प्रतिनिधि को बताया कि हमको सुबह के चावल शाम को भोजन मे दिए गए ओर उसके साथ बैंगन आलू भी दिए थे । बच्चों ने बताया कि चावल को बरसात के पानी से धोकर बनाए गए थे । मामले को गंभीरता से लेते हुवे डॉ. बेडेकर ने बड़ी हीरापुर छात्रावास के अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किए ओर मामले मे जांच की बात भी कही । इधर कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने जिलेभर के छात्रावासों में चल रही अनियमिताओ और लापरवाही को लेकर घोर आक्रोश जताते हुए कहा की कई अधीक्षक तो छात्रावास मे रहते ही नहीं है, बच्चों को चौकीदार के भरोसे छोड़ देते है, मे जिला प्रशासन से मांग करता हुँ की ऐसे अधीक्षको के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे ओर जिले के छात्रावास का आकस्मिक निरिक्षण करे, जरूरत पढ़ी तो मेरे द्वारा भी परमिशन लेकर निरिक्षण किया जाएगा।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुगल अलीराजपुर










