अभी के समय में किसान पारम्परिक खेती छोड़ कर उन्नत और अन्य फसलों की खेती करने के बारे में सोच रहे है, जिसमे की मुनाफा अधिक अगर आप भी कम मेहनत और लागत में लम्बे समय तक मुनाफा कमाना चाहते है, तो आपके लिए बादाम की खेती एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते है इसकी खेती के बारे में…
यह भी पढ़े- थोड़ी सी जगह में करे इस पक्षी का पालन, सालाना देती है 300 तक अंडे, होंगी अच्छी कमाई, जानिए
Table of Contents
बादाम की खेती के लिए जलवायु और मिटटी
अगर आप भी बादाम की खेती करना चाहते है, तो आपको जानकारी के लिए बता दे की इसकी खेती आप गर्म जलवायु में आसानी से कर सकते है। आप इसकी खेती समतल, बलुई, दोमट चिकनी मिट्टी और गहरी उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता की जरूरत होती है. आपको इसकी खेती के लिए उचित जल निकासी वाली भूमि सबसे बेहतर मानी गयी है।
बादाम की खेती के लिए पौधो की जुताई आदि के बारे में
अगर आप भी बादाम की खेती से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हो तो आपको इसकी रोपाई से पहले खेत की गहरी जुताई करना चाहिए। इसके बाद खेत में 1 फुट लंबाई, 1 फीट चौड़ा और 2 .5 फीट गहरे गड्ढे तैयार कर इनमे आप गोबर खाद डालकर पौधों की रोपाई कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए विसेसज्ञ से राय ले या इसकी कही से ट्रेनिंग लव सकते है.
इतनी होती है बादाम की खेती से कमाई
बादाम की खेती से होने वाले आमदनी की बात करे तो आपको बता दे की यह फसल रोपाई के लभभग 5 से 6 सालो में उत्पादन देने लगती है, इसे बड़े पैमाने पर करे तो इससे आप इससे हर साल लाखो रु की कमाई कर सकते हो। कीमत की बात करे तो आपको बता दे की इस की बज़ार में 600 से 1000 रूपये किलो के भाव पर बेचा जाता है. ऐसे में आप भी इसकी खेती से तगड़ी कमाई कर सकते है।