सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) ने 4374 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत स्ट्राइपेंडरी ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट, barc.gov.in पर जाकर 22 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 21 हजार 700 रुपए से लेकर 56 हजार 100 रुपए तक तक सैलरी दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18/19 वर्ष से कम और 22/24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन के दौरान 500 रुपए या 150 रुपए या 100 रुपए (पदों के अनुसार अलग-अलग) फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- भाभा भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- यूजर आईडी सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- भाभा भर्ती का फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।