नई शराब नीति में दिखा उमा का विरोध, प्रदेश के सभी अहाते और शॉप बार होंगे बंद
भोपाल : प्रदेश की नई आबकारी नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस नई आबकारी नीति में बड़ा बदलाव किया गया है।मध्य प्रदेश के सारे अहाते बंद होंगे। शॉप बार पर भी बैठकर शराब नहीं पी जा सकेगी। सभी शॉप बार को बंद किया जाएगा। शराब की दुकान से शराब खरीद सकेंगे लेकिन दुकान पर बैठकर नहीं पी सकेंगे। गर्ल्स हॉस्टल,कॉलेज समेत सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों से अब 100 मीटर की दूरी तक नहीं खोली जा सकेगी शराब दुकान। इससे पहले ये दूरी 50 मीटर थी जिसे 100 मीटर तक बढ़ाया गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस भी निलंबित किये जायेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की नई आबकारी नीति में शराब को हतोत्साहित किया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के प्रावधान कड़े किए जा रहे हैं। बता दें प्रदेश में प्रदेश में 3608 शराब की दुकानें और 2611 अहाते हैं।