Burhanpur: राखी प्रतियोगिता में छात्रा द्वारा बनाई केले के रेशों से निर्मित राखी को लोगो ने सराहा।

By
On:
Follow Us
बुरहानपुर। केंद्रीय विद्यालय अंतर्गत आयोजित राखी प्रतियोगिता में कक्षा सातवी की छात्रा कुमारी अनुष्का जोकि जिला अस्पताल में पदस्थ प्रभारी परिवार कल्याण विभाग विजय कुमार सोनी की पुत्री है इनके द्वारा केले के रेशों से इको फ्रैंडली राखी बना कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ साथ लघु उद्योग आर्थिक विकास की अपार संभावना के महत्व को भी चिन्हित किया है । आज केंद्रीय विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस अवसर पर  छात्रा द्वारा केले के रेशों से राखी बना कर सबको आश्चर्यचकित कर  समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया । अनुष्का सोनी ने अपने प्राचार्य सर को राखी बांधते हुए बताया की केले का फल एवम पौधा हिंदू धर्म में शुद्ध व पूजनीय तो है ही, लेकिन इसके वेस्ट तने में आर्थिक विकास की अपार संभावना छिपी है। इस प्रकार की राखी, खिलोने, डिस्पोजल, पत्रिकाए इत्यादि बनाकर हम पर्यावरण को साफ सुथरा रख सकते हैं। इसके पूर्व में भी अनुष्का सोनी द्वारा स्कूल में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में वाटर ड्रॉप पानी की बूंद बन कर पानी बचाव संदेश के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। स्कूल प्रशासन द्वारा उक्त छात्रा के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment