Burhanpur News नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला वनकर्मी राजगढ़ से गिरफ्तार

By
On:
Follow Us


धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगांव में घटित दुष्कर्म के आरोपी को छापीहेड़ा राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 18.11.23 को घटित अपराध के संबंध में फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना खकनार में दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 984/2023 धारा 376,323, 506 भादवि.  3/4 पॉक्सो एक्ट 2012 एवं 3(2)(v) SC/ST ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। प्रकरण में दो फरारशुदा वनकर्मी में से एक आरोपी सुरेश पिता शिवनारायण दांगी,उम्र 32 साल, निवासी आमगांव थाना खकनार स्थाई निवासी गुगाहेड़ा थाना छापीहेड़ा जिला राजगढ़ को पुलिस टीम द्वारा छापीहेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जिला न्यायालय बुरहानपुर में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल खंडवा भेजा गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य अन्य पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा ।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment