Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2023: पानसेमल धूमधाम से मनाई गई शिवाजी महाराज की 392वी जयंती

By
On:
Follow Us

 

दुर्गा माता मंदिर पर एकत्रित होकर शिवाजी महाराज जन्मोत्सव शोभा यात्रा प्रारंभ किया एवं रथ पर सवार होकर शिवाजी महाराज की मूर्ति पर पुष्प हार चढ़ाकर शोभा यात्रा प्रारंभ किया डीजे पर झूमते हुए शिवाजी महाराज की जय कारा लगाते हुए सभी समाज के लोग बहुत आनंद के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए दुर्गा मंदिर से मेन रोड होते हुए नया प्लाट चौराहा से उत्तर गली होकर शोभा यात्रा को बढ़ावा दिया 

जगह जगह पर शिवाजी महाराज की पुष्प हार से स्वागत किया गया पानसेमल के सभी खानदेशी समाज द्वारा शिवाजी महाराज शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी समाज के बंधुओं बहुत आनंद के साथ झूमते हुए नजर एवं जगह जगह पर आतिशबाजी भी की गई शोभायात्रा में नगर तहसीलदार राकेश सत्या, नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, पानसेमल थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल अपनी टीम के साथ व्यवस्था में शामिल रहे 

पानसेम से मुख्य कार्यकर्ता श्री सुभाष राव शितोले मनोज मोरे संदीप पाटिल राजन सावले घनश्याम कोली अनिल सूर्यवंशी बाबा आनंद मराठा हितेश जाधव आदि आसपास के सभी खानदेशी ग्रामवासी सदस्य उपस्थित थें ! 
– पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल कि रिपोर्ट

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment