Ranchi, 6 February, Jankranti News, : —– झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने सोमवार को विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली। चंपय सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को शक्ति परीक्षण में 47 वोट हासिल हुए. विरोध में 29 वोट पड़े. बल परीक्षण के खिलाफ वोट करने वाली पार्टियों में बीजेपी और आजसू भी शामिल थीं. झामुमो के 29, कांग्रेस के 16, राजद और सीपीआई (एमएल) के एक-एक विधायक ने शक्ति परीक्षण के पक्ष में वोट किया. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने घोषणा की कि चंपई सोरेन सरकार ने कुल 47 वोटों के साथ विश्वास परीक्षण जीत लिया है। इसके बाद चंपई सोरेन को बधाई देते ही विधानसभा में जयकारे गूंजने लगे. विश्वास परीक्षण खत्म होने के बाद विधानसभा स्थगित कर दी गई. बैठक आज (मंगलवार) फिर शुरू होगी.
प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बाद में झामुमो ने चंपय सोरेन को पार्टी विधायक दल का नेता चुना. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस क्रम में चंपय सोरेन को 81 सदस्यीय विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना था.
बल परीक्षण की पृष्ठभूमि में कोर्ट के आदेश पर ईडी हेमंत सोरेन को विधानसभा ले आई है. साथ ही जेएमएम विधायकों को कल रात हैदराबाद से रांची शिफ्ट किया गया. शक्ति परीक्षण के दौरान…विपक्ष पर भड़के मुख्यमंत्री चंपय सोरेन. उन्होंने उन पर उनकी सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
—— M Venkata T Reddy, News Editor, MP Janakranti News,