सुसनेर 30 मार्च/बुधवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के केम्प में बहनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्वयं नगर परिषद के सीएमओ जगदीश भेरवे ने खड़े रहकर महिलाओं के आवेदन कर्मचारियों से भरवाये। इस अवसर पर नगर परिषद कर्मी पंकज राठौर, शहजादी खान, जगदीश परमार, मुकेश माली, अशोक माली एवं राम वाल्मीकि उपस्थित थे। वही वार्ड क्रमांक 13 में पार्षद राणा जयदीपसिंह ने बिलपत्र के पौधे से पौधारोपण कर वार्ड की महिलाओं के लाडली लक्ष्मी योजना के आवेदन भरवाने के लिए वार्ड 13 में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना केम्प की शुरुआत की। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संजय चौहान, ललित पांडे आदि भी उपस्थित थे।
स्थान – सुसनेर
जिला आगर मालवा (मध्य प्रदेश)
रिपोर्टर – याहया खान
मो-9753458695






