इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है. कांग्रेस की नई वर्किंग कमिटी की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें कुल 39 लोगों को शामिल किया गया है।
सीडब्ल्यूसी का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था. कांग्रेस में फैसले लेने वाली ये सबसे बड़ी कमिटी है. हालांकि पुरानी वाली कमिटी से इस नई कमिटी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. सूची जारी करने से पहले पिछले कई महीनों बैठकों का दौर चला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कई बैठकें कीं।