दिल्ली के साकेत कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बावजूद आज सुबह एक शख्स ने महिला पर तड़ातड़ चार गोलियां बरसा दीं, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं और मेटल डिटेक्टर लगे रहते हैं, ऐसे में कैसे वकील हथियार लेकर घुस गया, उस पर सवालिया निशाना खड़े हो रहे हैं। वकीलों ने बताया कि महिला किसी केस के सिलसिले में कोर्ट परिसर में पहुंची थी और मेन गेट के प्रवेश द्वार के नजदीक ही महिला को गोली मारी गई।
हमलावर का की पहचान कामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बिनोद सिंह के रूप में हुई है जो एक वकील है। आरोपी को काउंसिल ने एक अलग मामले में निलंबित कर दिया था. दावा किया जा रहा है कि हमलावर वकील ने पीड़ित महिला को 25 लाख रुपये दिए थे और बाद में महिला पैसा लौटाने में आनाकानी कर रही थी।
चार गोलियां मारी गईं
जानकारी के मुताबिक, आरोपी वकील द्वारा महिला को चार गोलियां मारी गईं जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं. मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ महिला को जीप में लेकर अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी की पहचान भी हो गई है. कहा जा रहा है महिला और इस शख्स के बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था।