देपालपुर। अबुल कलाम आज़ाद एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी और शंकरा ऑय फाउंडेशन की जानिब से आँखों की निः शुल्क जाँच का शिविर सम्पन्न हुआ। कैंप भारत मेडिकल स्टोर सरकारी अस्पताल के सामने रखा गया था। केम्प में लगभग 100 मरीज़ो ने लाभ लिया। 6 मरिज़ो को मोतियाबिंद के फ्री ऑपरेशन के लिए इंदौर भेजा गया। इस मोक़े पर क़ाज़ी अज़हर अली, मक़सूद पठान, राजा पठान, रिज़वान खान, इसरार शैख, मुस्तफा बादशाह , बिलाल भाई आदि मौजूद रहे।
अज़हर अली, देपालपुर, 9009006431