धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: धुलकोट क्षेत्र में ग्राम पंचायत दहीनाला में सरपंच व सचिव घोड़े बेच कर चने खा रहे है, गंदगी से सारे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं इस और ध्यान नहीं दे रहा है इस गंदगी से हैंडपंप के आसपास इतनी गंदगी हो रही है जाह पर ग्रामीण पानी पिने के लिए तरस रहे हैं और आसपास गंदगी फैली हुई है इसि गंदगी से मंछर पनपा रहे हैं इस गंदगी से कहीं प्रकार कि बिमारी उत्पन्न होती जा रहि है पेयजल के लिए सिर्फ 3 हैन्डपंम्प है मगर वह पर ईतनी गंदगी फैली है कि वह खड़ा रहा कर सांस तक नहीं ले सकते मगर ग्रामीण जन इतनी विवश हैं की वहां से पानी भर कर अपने जीवन यापन कर रहे हैं जब हमने ग्रामीण लोगों से बात चित की तो कहीं बार इस समस्या के लिए सरपंच व सचिव से शिकायत कि तो अपना मुख मुड लिए नहीं तो ग्रामीणो का कहना था कि हम लोगों कई बार इस बारे मैं शिकायत कर चुके हैं।
Dhulkot घोड़े बेच कर चने खा रहे जिम्मेदार ग्रामीण हो रहे परेशान
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com