रेहान खान ने रखे पूरे महीने के रोजे, मांगी मुल्क की सलामती व भाईचारे की दुआ
रमजान पाक का रोजा बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चों द्वारा भी रखी जा रही है। असलम खान के पुत्र रेहान खान ने तपती धूप और गर्मी में भी अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर पूरी दुनिया के सलामती के लिए दुआ मांगी 12वर्ष के रेहान खान ने रमजान के पुरे रोजे रख कर मुल्क की सलामती व भाईचारे की दुआ की।
मुस्तकीम मुगल