Food Poisoning: सतना कन्या भोज करनें के बाद घर पहुचे लोग एक के बाद एक बीमार होने लगे

By
On:
Follow Us


सतना जिले के नोनगरा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जन कन्या भोज करनें के बाद घर पहुचे लोग  बीमार होने लगे। एक के बाद एक दो दर्जन लोग को पेट मे दर्द और उल्टी दस्त की सिकायत होने लगी। परिजन फ़ूडपोयजनिग के शिकार बच्चो को लेकर अमन फानन  सिंहपुर और नागौद अस्पताल ले गए ।जहा सभी का उपचार चल रहा । 6 बच्चियों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा से एक को जबलपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया जबकि पांच का उपचार जिला अस्पताल ने चल रहा। अन्य फ़ूडपोयजनिग के शिकार लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया । दरअसल  पुत्र रत्न की प्राप्ति पर पण्डेय परिवार ने कन्या भोज कराया था । उसी भोज में शामिल लोग फ़ूडपोयजनिग के शिकार हुए   सभी ने छोले पूड़ी और लौकी की सब्जी खाई थी, आशंका है कि सब्जी दूषित थी या फिर कोई जहरीला जीव खाना बनाते बक्त खाद्य प्रदार्थ में गिरा होगा ।
– सतना, अवध गुप्ता, मो 8085509313
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment