गुजरात हाईकोर्ट ने जिला अदालतों में चौकीदार, वाटर सर्वर, चपरासी, लिफ्टमैन, होम अटेंडेंट, जेल वार्डर और स्वीपर के पदों पर भर्ती के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया है। गुजरात हाईकोर्ट भर्ती 2023 के अंतर्गत इन पदों पर 1499 वैकेंसी हैं। ये पद चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
10वीं पास।
एज लिमिट
गुजरात हाईकोर्ट की चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम उम्र 33 साल होना जरूरी है। एससी, एसटी, एसईबीसी, इडब्ल्यूएस और महिलाओं को पांच साल की छूट मिलेगी। जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देना होगी। जबकि एससी, एसटी, एसईबीसी, इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए यह फीस 150 रुपये हैं। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी फीस 150 रुपये है।
सैलरी
14800-47100 रुपये
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन https://gujarathighcourt.nic.in/ या https://hc-ojas.gujarat.gov.in/ पर जाकर करना होगा।