Vadodara, Gujarat, 19 January, Jankranti News, : –‘ छात्रों का भ्रमण एक दुखद यात्रा में बदल गया। गुजरात में नाव हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. इनमें 14 छात्र और दो शिक्षक हैं. 10 लोगों को बचाया गया. न्यू सनराइज स्कूल, पानीगेट, वडोदरा के छात्र और शिक्षक गुरुवार शाम भ्रमण के तहत शहर के बाहरी इलाके में हरिणी झील गए।
गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को हरनी झील में एक नाव पलटने से 14 छात्रों और दो शिक्षकों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के वक्त नाव में 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे. नाव जब झील में घूम रही थी तो पलट गयी. राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि नाव में केवल 10 लोग ही लाइफ जैकेट पहने हुए थे. उन्होंने कहा कि यह प्रशासकों की लापरवाही को दर्शाता है. बताया जाता है कि दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जिस नाव में छात्र यात्रा कर रहे थे उसकी क्षमता 16 थी, लेकिन नाव पर तय सीमा से ज्यादा लोग सवार होने से यह हादसा हुआ.!
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 10 छात्रों को बचाया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि जो छात्र बच गए उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया. बचाव अभियान दल ने 10 छात्रों को झील से बचाया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मौके पर पहुंचे और झील में बचाव खोज अभियान की समीक्षा की.!
”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है.
“”जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई,””
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है. स्कूली छात्रों को ले जा रही नाव के झील में पलट जाने से कई बच्चों की मौत की घटना दुखद बताई जा रही है. राहत प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन दल और अन्य एजेंसियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि जब हादसे की जानकारी मिली तो अधिकारी और राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत उपाय किये.!
—– M Venkata T Reddy, News Editor, MP Janakranti News,