बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने बीइंग ह्यूमन स्टोर में संस्था के अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी की अध्यक्षता में मनाया। पोस्टर बैनर के माध्यम से अंगदान जागरूकता का संदेश दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीइंग ह्यूमन मुंबई के मुफी खान उपस्थित रहे। गोपाल दास ने बताया कि हम हर साल की तरह इस वर्ष भी अंगदान जागरूकता अभियान हमारे द्वारा इंदौर, जबलपुर, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार मुंबई चलाया जा रहा है ताकि अंगदान के प्रति जागरूकता आ सके अंग की विफलता के कारण बहुत लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है। यशराज फिल्म्स मुंबई के आमंत्रण पर अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ से गोपाल दास बैरागी ने मुलाकात की जहां सलमान खान ने अंगदान जागरूकता अभियान को सराहा और जारी रखने को कहा। सलमान खान वर्ल्ड फर्स्ट फैन्स क्लब जबलपुर जो बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के नाम से पंजीकृत हैं यह सलमान खान का दुनिया का पहला फैन क्लब है। क्लब में सलमान खान की पहली फिल्म बीबी हो तो ऐसी 1988 से आज तक के अखबारों का कलेक्शन मौजूद हैं इंदौर सलमान खान की जन्मस्थली है। कार्यक्रम में आदेश मालवीय, जितेन्द्र बैथेड़ा, कृष्णा भैया, राहुल यादव , आशीष वैष्णव, सागर राव ,वरूण पवार,लक्षिता सिगरे, अक्षय सांवरे, साहिल खान आदि उपस्थित रहे ।
Gopal Das : +91 9630747377