हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में कंडक्टर के 350 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा आज यानि 4 अप्रैल 2023 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.4/4-2023) के अनुसार, हिमाचल रोडवेज में कुल 360 कंडक्टर की भर्ती की जानी है। इनमें से 130 अनारक्षित पद हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, शेष पद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
हिमाचल रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो और कंडक्टर का वैलिड लाइसेंस रखते हों।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल्स (यूजर आइडी व पासवर्ड) से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।