भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली एसयूवी बन गई है. कंपनी ने जनवरी 2024 में हुंडई क्रेटा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के 4 महीने के अंदर ही इस गाड़ी को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गईं. इसके अलावा भी हुंडई क्रेटा कई महीनों से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है.
यह भी पढ़े- इतनी महंगी स्कूटर, Vespa ने लॉन्च की Dragon Edition, कीमत इतनी कि Creta या Thar ले सकते हैं
हाल ही में हुंडई क्रेटा ने एक और उपलब्धि हासिल की है. कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले छमाही में हुंडई क्रेटा की कुल 91,348 यूनिट्स बिकी हैं. इस दौरान हुंडई क्रेटा की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 11% की बढ़ोत्तरी हुई है. आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में.
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स
हुंडई क्रेटा में नया 1.5L-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं पहले से ही इस कार में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा गाड़ी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉρκ जनरेट कर सकता है. ग्राहकों को कार के इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
सुरक्षा के मामले में भी अव्वल
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग्स, वॉइस कंट्रोल पैనोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं. कुल मिलाकर, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 20.1 लाख रुपये तक जाती है. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला बाजार में किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी गाड़ियों से है.