IGNOU Recruitment 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में 200 पदों पर वैकेंसी, Apply Before 20 अप्रैल

By
On:
Follow Us


सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़िया है तो आपके लिए सरकारी नौकरी करने की बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में 200 पदों पर वैकेंसी निकली है।

इसके तहत जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट्स nta.ac.in और recruitment.nta.nic.in पर जाकर 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
भर्ती प्रक्रिया के लिए ने 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर पर इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

सैलरी
जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19 हजार 900 रुपए से लेकर 63 हजार 200 रुपए हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस – टाइपिस्ट परीक्षा
एनटीए द्वारा द्विभाषी (हिंदी/अंग्रेजी) रूप में आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा(सीबीटी) होगी। सीबीटी के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स की संख्या कुल रिक्तियों की दस गुना रखते हुए लिस्ट तैयार की जाएगी।
टीयर 1 के सीबीटी में योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा, जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा का होगा।

एज लिमिट
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग, OBC और EWS के लिए 1000 रुपए फीस देनी होगी, जबकि SC,ST और महिलाओं के लिए 600 रुपए फीस देनी होगी। हालांकि PWBD उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर ‘इग्नू रिक्रूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी डिटेल्स दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लीजिए।

भर्ती नोटिफिककेशन पीडीएफ और आवेदन लिंक

इन हेल्प लाइन की लें मदद

एनटीए ने इग्नू जेएटी भर्ती 2023 को लेकर किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी की है। उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 011-69227700, 011-40759000 पर कॉल करके या जारी ईमेल आईडी ignou.jat@nta.ac.in पर मेल करके मदद ले सकते हैं।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment