जाजपुर;२७/०८(नि प्र) :१५अगस्त २०२३ सुबह ९ बजे प्रति वर्ष की तरह उदयवट अपनी कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पर्व “77वें स्वतंत्रता दिवस ” आज़ादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय तिरंगा ध्वजारोहण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पालन किया। संपादक दुष्मंत कुमार राउत के अध्यक्ष्यता से ध्वजारोहण टी पी एन ओ डी एल के मुख्य अकाउंटेंट शीतिकंठ आचार्य के द्वारा हुई उनके साथ अवसरप्राप्त डी जी एम फेरोक्रोम अशोक कुमार साहु, वरिष्ठ नागरिक मंच के संपादक चंद्रमणि सामल, फेरोक्रॉम ए जी एम रश्मि रंजन विश्वाल, शिक्ष्याबित अक्षय कुमार पांडा,प्रधान शिक्षक संजय कुमार देव,संपादिका विद्युत प्रभा राय, हिंदू सुरक्षा सेना सभापति बसंत कुमार पात्र,राज्यस्तरीय मानवाधिकार कर्मी दीपक रंजन पाणिग्रही भी सामिल थे। इस सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य एवं समाज के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सामुहिक राष्ट्रगान हुआ।हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पण किए जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। सबने तिरंगा के सामने खड़े होकर एक समृद्ध भारत बनाने का संकल्प लिए।दुर्लभ काला परिषद के सदस्यों के द्वारा सुमधुर स्वर में राष्ट्रभक्ति गीत का गायन के साथ अंत में मिष्टान्न बंटन कार्यक्रम हुआ।
दीपक रंजन पाणिग्रही
ओडिशा संवाददाता