Intelligence Bureau Bharti: भारतीय खुफिया ब्यूरो में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करे आवेदन

By
On:
Follow Us

Intelligence Bureau Bharti: अगर आपका सपना है भारतीय खुफिया ब्यूरो (इंटेलिजेंस ब्यूरो – IB) में देश सेवा करना तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हाँ, IB ने ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 4 दिन शेष हैं। अगर आपने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Krishi Yantra Anudan Yojana: कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत ड्रोन खरीदने मिलेंगा 5 लाख रु अधिकतम अनुदान, जानिए

इस IB भर्ती के माध्यम से कुल 660 पद भरे जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को इन पदों पर नौकरी पाने की इच्छा है, वे 29 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/Civil Works, JIO-I/MT आदि पद भरे जाएंगे।

भरे जाने वाले पद (Posts to be filled)

  • ACIO-I/Exe- 80 पद
  • ACIO-II/Exe- 136 पद
  • JIO-I/Exe- 120 पद
  • JIO-II/Exe- 170 पद
  • SA/XE – 100 पद
  • JIO-II/Tech- 8 पद
  • ACIO-II/Civil Works- 3 पद
  • JIO-I/MT- 22 पद
  • हलवाई-सह-रसोइया (Confectioner-cum-Cook) – 10 पद
  • कैर टेकर (Caretaker) – 5 पद
  • निजी सचिव (PA) – 5 पद
  • प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर (Printing Press Operator) – 1 पद

पात्रता (Eligibility)

खुफिया ब्यूरो/सीमा ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BOI) के तहत भरे जाने वाले पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए अनुसार आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना और आवेदन लिंक देख सकते हैं।

चयन होने पर मिलने वाला वेतन (Salary)

चयनित पदों के अनुसार वेतन दिया जाएगा। वेतन विवरण इस प्रकार है:

  • ACIO-I/Exe (Level-8): Rs 47,600 से Rs 1,51,100
  • ACIO-II/Exe (Level-7): Rs 44,900 से Rs 1,42,400
  • JIO-I/Exe (Level-5): Rs 29,200 से Rs 92,300
  • JIO-II/Exe (Level-4): Rs 25,500 से Rs 81,100
  • SA/XE (Level-3): Rs 21,700 से Rs 69,100
  • अन्य पदों के लिए वेतन विवरण अधिसूचना में देखें।

जल्द करें आवेदन (Apply Soon)

यह एक सुनहरा अवसर है, देर ना करें और आज ही आवेदन करें!

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment