Iphone की अब खैर नहीं, OnePlus 12 का धांसू स्मार्टफोन मचाएंगा कहर, शानदार स्पेसिफिकेशन भी होंगे शामिल

By
On:
Follow Us

अगर आप वनप्लस के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जून के पहले हफ्ते में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस अपना एक नया दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि, ये नया स्मार्टफोन दरअसल OnePlus 12 का ही एक नया कलर वेरिएंट होगा, जिसे कंपनी ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी पेश करेगी. पिछले साल दिसंबर में OnePlus 12 को लॉन्च किया गया था. इस फोन को दुनियाभर के यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अगर आप भी वनप्लस के फैन हैं और नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर हो सकती है.

यह भी पढ़े- Hero का पत्ता गुल कर देंगा Honda का धासु लुक स्कूटर, दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ देखे कीमत

जून में आ रहा है OnePlus 12 का ग्लेशियल व्हाइट वेरिएंट (June mein aa raha hai OnePlus 12 ka Glacial White Variant)

अब तक OnePlus 12 सिर्फ दो ही रंगों – फ्लोई एमरल्ड और सिल्की ब्लैक में उपलब्ध था. मगर अब कंपनी इस सीरीज में एक नए कलर वेरिएंट को शामिल करने जा रही है.

आपको बता दें कि ये नया कलर वेरिएंट 6 जून 2024 को लॉन्च होगा. इसे कंपनी लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश करेगी. इस स्मार्टफोन में आपको एक अलग डिजाइन देखने को मिलेगा. अभी तक ये खूबसूरत ग्लेशियल व्हाइट कलर सिर्फ चीनी मार्केट में ही उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी इसे भारत और बाकी दुनिया में भी उपलब्ध कराएगी.

ग्लेशियल व्हाइट कलर वेरिएंट की खासियत (Glacial White Color Variant ki Khasiyat)

OnePlus का कहना है कि इस खास कलर वेरिएंट को बर्फीले ग्लेशियरों की खूबसूरती से प्रेरित होकर बनाया गया है. कंपनी के मुताबिक ये नया वेरिएंट यूजर्स को एक अलग फील देगा, लेकिन फीचर्स के मामले में ये बिल्कुल स्टैंडर्ड OnePlus 12 सीरीज जैसा ही होगा.

OnePlus 12 के फीचर्स (OnePlus 12 ke Features)

  • 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले (6.82 inch ka bada display)
  • डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+ और 120hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल (Dolby Vision, HDR 10+ aur 120hz refresh rate wala AMOLED panel)
  • एंड्रॉयड 14 (Android 14)
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर (Snapdragon 8 Gen 3 processor)
  • 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज (24GB tak RAM aur 1TB tak storage)
  • 50+64+48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा (50+64+48 megapixel ka triple rear camera)
  • 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (32 megapixel ka front camera)
  • 5400 mAh की बड़ी बैटरी जिसे आप 100W फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं (5400 mAh ki badi battery jise aap 100W fast charging se charge kar sakte hain)

यह भी पढ़े- Punch का मार्केट से क्रेज़ खत्म कर देंगी Hyundai की दमदार इंजन, शानदार फीचर्स वाली SUV, कीमत भी है किफायती

तो अगर आप OnePlus 12 लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ दिनों का इंतजार करें और देखें कि ये खूबसूरत ग्लेशियल व्हाइट कलर वेरिएंट आपको पसंद आता है या नहीं.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment