कागज़ों में बुरहानपुर बना देश का पहला सर्टिफाइड `हर घर जल` वाला जिला, सीएम शिवराज बोले- गौरवान्वित हुआ MP, PM मोदी ने भी की तारीफ़
धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोरी बुजुर्ग मे नल जल योजना हुई विफल, तपती धूप मे ग्रामीण महिलाओ को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: धुलकोट क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है! लेकीन अगर दूसरी और देखा जाए तो प्रदेश के मुखीया शिवराजसिंह चौहान की लाड़ली बहनाओ को पीने के पानी के लिए मशक्कतो का सामना करना पड़ रहा है! जी हां हम मध्यप्रदेश के उस बुरहानपुर जिले की बात कर रहे है जहां पर नल जल योजना मे पुरे भारत वर्ष मे बुरहानपुर जिले को रोल मांडल बनाया गया है और तत्कालीन कलेक्टर प्रवीणसिह को राष्ट्रपति अवार्ड से भी नवाजा गया है।
हर घर जल प्रमाणित जिला घोषित होने पर राष्ट्रपति ने बुरहानपुर को किया पुरस्कृत लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है।
बुरहानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बोरी बुजुर्ग ग्राम पंचायत की और रूख किया जाए तो यहां पर नल जल योजना के नलो के कंठ काफी लंबे समय से सूखे हुए है ग्रामीण महिलाओ को तपती धूप मे खेतो मे बने कुओ से पानी लाना पड़ रहा है! और पानी भी ऐसा की जिसे जानवर नही पी सकते लेकिन ग्रामीण जनता को यह मटमैला पानी पीना पड़ रहा है और अगर बात करे ग्राम पंचायत बोरी बुजुर्ग के सरपंच सचिव की तो वह इस और अपना ध्यान केन्द्रित करना मुनासिब नही समझ रहे है।