Jhabua: बेकाबू कार ने घर के बाहर बैठे पिता-पुत्री का रौंदा, दोनों की मौत

By
On:
Follow Us


Jhabua: बेकाबू कार ने घर के बाहर बैठे पिता-पुत्री का रौंदा, दोनों की मौत
झाबुआ। एक अनियंत्रित कार ने घर के बाहर बैठे पिता-पुत्री को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. हादसा बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम माछलिया में हुआ. कार (एमपी 12 सीए 6502) इंदौर से गुजरात की तरफ जा रही थी. इसकी रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा. ऐसे में कार पहले रोड के किनारे डिवाइडर से टकराई. फिर साइड में रखे थ्रेशर से टकराती हुई घर के बाहर बैठे बाबू पिता अबला पारगी (60) और उनकी बेटी जनता पति पुनसिंह वास्केल (45) को रौंदते हुए सड़क किनारे पलट गई. हादसे में दोनों की मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी लगते ही कालीदेवी पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि कार में दो लोग सवार थे. उन्हें भी चोटें आई हैं. फिलहाल दोनों को हिरासत में नहीं लिया जा सका है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment