महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)
इस भर्ती के जरिए कुल 338 पद को भरा जाएगा.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.
उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर असिस्टेंट- 106 पद (अनारक्षित-47, EWS-4, ओबीसी-28, एससी-17, एसटी-6)
एमटीएस- 79 पद (अनारक्षित-32, EWS-7, ओबीसी-24, एससी-7, एसटी-5)
स्टेनोग्राफर-22 पद (अनारक्षित-10, EWS-2, ओबीसी-5, एससी-3, एसटी-1)
कुक-19 पद (अनारक्षित-8, EWS-2, ओबीसी-5, एससी-3, एसटी-00)
मेस हेल्पर-49 पद (अनारक्षित-16, EWS-5, ओबीसी-13, एससी-8, एसटी-5)
वर्क असिस्टेंट-16 पद (अनारक्षित-13, EWS-00, ओबीसी-1, एससी-1, एसटी-00)
इंजीनियरिंग अटेंडेंट-22 पद (अनारक्षित-11, EWS-2, ओबीसी-6, एससी-00, एसटी-2)
अप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग- 1000 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और पीडब्लूडी-600 रुपये
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑन लाइन आवेदन करने होंगे.
- सबसे पहले नीचे दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें.
- पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.
- अपनी मूलभूत जानकारी भरे.
- शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी भरे.
- अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
- भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
- सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले ले.
आयु सीमा
इस भर्ती में स्टेनोग्राफर, एमटीएस समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को नई दिल्ली में कार्य करना होगा.
चयनित उम्मीदवारों को मानदंडों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा
1. लिखित परीक्षा
2. कौशल परीक्षा
3. Medical
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Official Notification: Click Here