भोपाल। YouTuber ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद देश में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गद्दारों का जाल सामने आ गया है। अब तक हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से कुल 8 लोग पकड़े गए हैं, जो चंद पैसों में भारत की सेना से जुड़ी जानकारियाँ दुश्मन देश को भेज रहे थे।
क्या है मामला?
हरियाणा की रहने वाली ट्रैवल YouTuber ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह तीन बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी भेज रही थी। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पुलिस ने 3 राज्यों में छापेमारी की और 8 लोगों को गिरफ्तार किया।

किन राज्यों से पकड़े गए जासूस?
- पंजाब से 4 लोग
- हरियाणा से 3 लोग
- उत्तर प्रदेश से 1 व्यक्ति
गिरफ्तार हुए लोगों के नाम:
- ज्योति मल्होत्रा (हरियाणा)
- देवेंद्र सिंह ढिल्लों (पंजाब)
- नोमान इलाही (हरियाणा)
- अरमान (हरियाणा)
- शहजाद (उत्तर प्रदेश)
- मोहम्मद मुर्तजा अली (पंजाब)
- गजाला (पंजाब)
- यामीन मोहम्मद (पंजाब)
सेना की फोटो, वीडियो भेजे पाकिस्तान
हरियाणा के नूंह से पकड़े गए तारीफ और अरमान नाम के युवकों के मोबाइल से सैन्य ठिकानों की तस्वीरें, वीडियो, और लोकेशन की जानकारी मिली है। ये जानकारी पाकिस्तान में बैठे एजेंटों को भेजी गई थी।

ज्योति मल्होत्रा पर क्यों शक गहरा हुआ?
- तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति
- कश्मीर यात्रा के दौरान पहलगाम हमले से पहले की वीडियो शेयर की
- पाकिस्तान के यू-ट्यूबर और मरियम नवाज (पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी) से हुई मुलाकात
- अपनी चौथी यात्रा के लिए वीजा अप्लाई किया था
- आय से ज्यादा खर्च, संदिग्ध नंबरों से बातचीत
अब तक की जांच में क्या सामने आया?
- ज्योति ने पाकिस्तान से संपर्क बनाए थे
- वह दुश्मन देश को सेना से जुड़ी जानकारी भेज रही थी
- जांच एजेंसियों ने उसके मोबाइल, चैट, कॉल और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है
- दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की टीमें भी हिसार पहुंच गई हैं
पुलिस की नजर में पूरे परिवार की भूमिका
ज्योति का परिवार पाकिस्तान के बहावलपुर से भारत आया था। उसका परिवार पहले पंजाब, फिर हरियाणा के हिसार में बसा। परिवार सरकारी नौकरी में था, लेकिन ज्योति ने शादी से इनकार कर ट्रैवल ब्लॉगिंग में करियर बनाया।