Katni कलेक्टर ने मतदान कर्मियों का बढ़ाया हौसला

By
On:
Follow Us
आज सुबह से ही कृषि उपज मंडी मे मतदान सामग्री वितरण कार्य का जायजा लेते रहे कलेक्टर मतदान कर्मियों का बढ़ाया हौसला शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने की दी शुभकामनाएं
एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी)-कृषि उपज मंडी पहरूआ का प्रांगण गुरूवार को बाकी दिनों से अलग लग रहा था। मंडी परिसर चुनाव प्रक्रिया संपादित कराने उमंग और उत्साह से लबरेज मतदान कर्मियों की चहल पहल का साक्षी बना। कलेक्टर अवि प्रसाद ने तकरीबन छैः घंटे तक लगातार मंडी परिसर में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री वितरण शेड में पहुंचकर मतदान कर्मियों से संवाद किया और उनका हौसला बढाया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदान कर्मियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की शुभकामनाएं दी।
            कृषि उपज मंडी में गुरूवार सुबह से ही मतदान कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया था। यहां विधानसभा क्षेत्रवार चार अलग – अलग शेड से मतदान कर्मियों को मतदान समग्री का वितरण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मंडी प्रांगण में प्रातः 7 बजेपहुचकर पूरे परिसर मंे भ्रमण कर सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। 
कोई दिक्कत तो नहीं
            कलेक्टर श्री प्रसाद ने मंडी परिसर में घूम- घूम कर मतदान कर्मियों से संवाद कर निरंतर पूछते नजर आये कि- किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या तो नहीं । इस पर मतदान कर्मियों ने उमंग और उत्साह से कलेक्टर श्री प्रसाद को बताया कि उन्हे कोई समस्या या असुविधा नहीं है। सामग्री मिल गई है, अब वे बस में बैठकर अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना होने की तैयारी मंे लगे है।
            मंडी परिसर में मतदान कर्मियों को ले जाने 300 से अधिक बसें खडीं थी। कलेक्टर उस स्थान पर भी पहुंचे जहां सभी बसें खडीं थी। कलेक्टर ने बस चालकों और उनके सहयोगियों से भी चर्चा कर कुशलक्षेम और कोई असुविधा तो नहीं इसकी भी जानकाी ली। इस पर बस कर्मियों ने कहा कि मुझे कोइ दिक्कत नहीं है। मैं मतदान कर्मियो ंको  लेकर उनके गंतव्य तक पहुचाने के लिए तैयार हूॅ।
मतदान कर्मियों ने कलेक्टर के साथ ली सैल्फी
            मंडी परिसर में मतदान सामग्री  प्राप्त करने के बाद चेक लिस्ट से सामग्री का मिलान करने जगह- जगह बैठे मतदान कर्मियों के पास खुद पहुंचे कलेक्टर को देखकर मतदान कर्मियों ने खुशी का इजहार करते हुए उनके साथ फोटो खिचवाने और सेल्फी लेने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद नें मतदान कर्मियों के आग्रह को स्वीकार कर सहृदयता और सदाशयता का परिचय देते हुए बडी विनम्रता और सहजता से उनके साथ फोटो खिचवाई और उनके साथ सेल्फी फोटो कराई। 
            मंडी प्रांगण में मतदान कर्मियों के लिए पेयजल की व्यवस्था नगर निगम की ओर से की गई थी।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment