कल देर रात कटनी पुलिस लाइन झिंझरी दद्दा धाम के पास बीच सड़क मे मारूती कार में अचानक भडकीआग, यातायात पुलिस टीम ने बचाई जान
एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी)। पुलिस लाईन झिंझरी के समीप दद्दा धाम के सामने एक मारूती कार में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया कार में महिलाओं सहित बच्चे भी सवार थे।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना छेत्र की पुलिस व दमकल वाहन पहुंच कर आग को काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी घटना टल गई बताया जा रहा है कि वाहन में परिवार जन भी मौजूद रहे जिनको ओर गाड़ी संजीव श्रीवास्तव की है।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश