एमपीजनक्रांति न्यूज- कटनी सहर की यातायत व्यवस्था हुई बदहाल बीच सड़क पर मनमाने तारिके से वाहन खड़े किये जा रहे हैं। जिस्से आये दिन बाज़ार में जाम की स्थिति बन जाती है और आम जन का कहना है जब वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी को सड़क पर जाम लगेगा ही यातायात विभाग के का तो पता ही नहीं रहता त्यौहार का समय चल रहा है जिस्से बाजार में भीड़ बढ़ रही और ऊपर से बीच सड़क पर खड़े
वाहन ग्यात हो कि प्रशासन को वहां पार्किंग की व्यवस्था बनानी चाहिए जिस्से आये दिन जाम की स्थिति पैदा ना हो।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश