Katni News बालाजी नगर कटनी में बस स्टेण्ड चौकी पुलिस ने पकड़ा जुआ। 11 जुआडियो से 68,500/- रुपये किये जप्त।

By
On:
Follow Us


एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी) –  पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनोज केडिया एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कुठला उप.निरी. हरवचन सिंह कुडापे द्वारा बालाजी नगर कटनी में 11 जुआडियो से 68,500/- रुपये नगदी जप्त किये । 
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई,  कि बालाजी नगर पुरवार स्कूल के पास बिजली खम्भा के नीचे  कुछ व्यक्ति हारजीत का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे है ।  पुलिस के पहुंचने पर जुआ खेल रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया  जिसे हमराह स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ लिया जिनमे राजू सोनी पिता किशनलाल सोनी उम्र 65 वर्ष निवासी शिवनगर थाना कुठला, संदीप निषाद पिता शम्भू दयाल निषाद उम्र 38 वर्ष निवासी दुबे कालोनी  कोतवाली , अमित अग्रवाल पिता द्वारका प्रसाद उम्र 44 वर्ष निवासी जालपा बार्ड  कोतवाली ,  विवेक गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी रघुनाथ गंज कोतवाली, दीपक कचेर पिता हनुमान प्रसाद कचेर उम्र 35 वर्ष निवासी गांधीगंज  कोतवाली , रंगेश गट्टानी पिता विजय गट्टानी उम्र 44 वर्ष निवासी नई बस्ती, मुनेश कुमार लहरिया पिता ठाकुर दास लहरिया उम्र 55 वर्ष  निवासी गांधीगंज  कोतवाली, प्रकाश अग्रहरी पिता  फूलचंन्द्र अग्रहरी उम्र 40 वर्ष निवासी रघुनाथ गंज  कोतवाली, अभिषेक सोनी पिता आर्यन सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी घन्टा घर के पास  कोतवाली , मनीष कुमार जैन पिता रिषी जैन उम्र 49 वर्ष निवासी केसीएस स्कूल के पास कोतवाली,  विक्की ठाकुर पिता संतोष सिंह ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी नई बस्ती  कोतवाली  को पकडा गया एवं तलाशी लेने पर फड से 44,000 रुपये  एवं पास से 24,500 रुपये नगद पाये गये।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment